जयपुर, मार्च 10 -- राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 13,800 से अधिक अपात्र व्यक्तियों ने विभिन्न किस्तों के माध्यम से 826.66 लाख रुपये का लाभ लिया। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार ने प्रश्नकाल के दौरान मारवाड़ जंक्शन से भाजपा विधायक केसाराम चौधरी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार ने इन अपात्र लोगों को हस्तांतरित की गई सरकारी रकम का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार ने बताया कि इन 13,858 अपात्र व्यक्तियों में से 13,720 ऐसे हैं, जो उन गांवों के निवासी नहीं हैं। पाली के जिलाधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। मंत्री के मुताबिक, अपात्र किसानों को पात्र दिखाकर लाभ दिए जाने के मामले की जांच में दोषी पाए जाने...