नई दिल्ली, जून 5 -- भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'संकल्प से सिद्धि' अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत राजस्थान भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लेकिन इस बार पार्टी ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने राजस्थान की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। भाजपा ने इस अभियान की जिला स्तरीय तैयारियों के लिए संयोजक और तीन सदस्यों की समितियां गठित की हैं। इन समितियों की नियुक्तियों में उदयपुर देहात जिले की जिम्मेदारी निर्दलीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या को सौंपी गई है। आक्या वही विधायक हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी को हराकर जीत दर्ज की थी। यह निर्णय कई मायनों में असाधारण है। भाजपा ने पहली बार किसी संगठनात्मक कार्य के लिए ऐसे व्यक्ति को ज़िम्मेदारी दी है...