रुद्रपुर, फरवरी 13 -- राजस्थान के युवकों ने की थी हल्दानी के व्यापारी से ठगी - दोनों युवकों को जयपुर से किया गया गिरफ्तार - ट्रेडिंग के नाम पर की थी 90 लाख की ठगी रुद्रपुर, संवाददाता। हल्द्वानी के व्यापारी से ट्रेडिंग के नाम पर 90 लाख की साइबर ठगी के दो आरोपियों को एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने बुधवार को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि सितंबर माह 2024 को बरेली रोड ओल्ड आईटीआई हल्द्वानी निवासी संजय कुमार पन्त ने पंतनगर स्थित थाना साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने कहा कि अगस्त में उनको फेसबुक पर ऑनलाइन विज्ञापन दिखा। ट्रेडिंग में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 90 लाख की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की सीमेंट और सरिया की फर्म है। साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज...