फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- नूंह, संवाददाता। नूंह पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराध के एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के दो मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी के बाद उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत यह कार्रवाई की। पुलिस ने बसई मेव निवासी जान मोहम्मद को गिरफ्तार किया। आरोपी पर राजस्थान के भिवाड़ी जिले के चोपानकी थाना में दर्ज दो मामलों में कुल तीन हजार रुपये का इनाम घोषित था। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जान मोहम्मद के खिलाफ वर्ष 2022 में धोखाधड़ी, जालसाजी और वन अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। दोनों मामलों में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एक मामले में एक हजार और दूसरे में दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। फिरोजपुर झ...