वार्ता, मई 9 -- भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। 12 घंटे के ब्लैकआउट की घोषणा के साथ ही कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा आपरेशन सिंदूर चलाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान के भारत पर हमले की कोशिश करने से राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। वहीं, किशनघाट गांव में एक बम भी मिला है। जिला प्रशासन ने मौजूदा हालात के चलते दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें जिले के सभी बाजार शाम पांच बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद कोई भी बाजार खुला नहीं रहेग...