जैसलमेर, अक्टूबर 14 -- राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जैसलमेर-जोधपुर नेशनल हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बस आग के गोले में तब्दील हो गई। हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। झुलसे हुए सभी यात्रियों को पहले जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। अधिकांश घायल 70 फीसदी तक झुलसे हुए बताए जा रहे हैं। बस में कुल 57 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। कई लोग खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि कई यात्री अंदर फंस गए। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि बस के पूरी तरह जलने में केवल कुछ म...