बस्ती, जुलाई 4 -- बस्ती। गुजरात में द्वारिका से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार राजस्थान के जालौर में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस्ती जिले के देईपार जोगीबारी गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार आगे चल रही ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों का मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के देईपार जोगीबारी गांव निवासी संतोष पांडेय, उनकी पत्नी सुभावती देवी व 13 वर्षीय बेटी प्रमिला के रूप में हुई है। घायलों में मिठाई गोस्वामी व उनकी बेटियां 10 वर्षीय अनीता, आठ वर्षीय कविता और छह वर्षीय पुत्र आशीष शामिल है। आशीष की हालत गंभीर होने पर उन्हें पालनपुर अस्पताल रेफर किया गया। बाकी घायलों को मामूली चोटें आई हैं।

हिंदी...