नई दिल्ली, जनवरी 5 -- राजस्थान के जालोर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आहोर थाना क्षेत्र के अगवरी गांव के पास नेशनल हाईवे पर सांचौर से जयपुर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार में थी। आहोर के अगवरी गांव के पास अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। मौके पर ही दो की मौत, अस्पताल में एक ने तोड़ा दम ...