नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में शुक्रवार तड़के एक धार्मिक स्थल के पास उपजे मामूली विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब एक समुदाय विशेष की ओर से पुलिस और प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया गया। इस हिंसा में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। हालात को बिगड़ता देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। फिलहाल पूरे कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) डॉ. राजीव पचार के अनुसार, विवाद की शुरुआत चौमूं बस स्टैंड के समीप स्थित एक धार्मिक स्थल के पास रखे पत्थरों को हटाने को लेकर हुई। सुबह तड़के जब प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में वहां कार्य चल रहा था...