चूरू, नवम्बर 7 -- चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा रॉन्ग साइड से आ रही एक कार से बचने के प्रयास में हुआ। घटना सादुलपुर-बहल मार्ग पर राघा गांव के पास गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सादुलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गागड़वास निवासी कृष्ण (28) पुत्र पृथ्वी सिंह और हरियाणा के विंडोला निवासी सोमवीर (26) पुत्र रामकिशन के रूप में हुई...