चित्तौड़गढ़, फरवरी 12 -- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निम्बाहेड़ा में पिछले कुछ दिनों से उपखंड अधिकारी विकास पंचोली के निर्देशों पर नगर पालिका मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है जिसके तहत दोपहर में पालिका का दल बस स्टेंड के आसपास एवं मंडी चौराहे पर ठेला थड़ी वालों के अतिक्रमण हटा रहा था। अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने देवीलाल तेली नामक ठेला चालक की रेहड़ी हटा दी। इससे नाराज युवक ने दस्ते के जाते ही जहर का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर भेज दिया गया। आरोपी की हालत स्थिर बताई जाती है। वारदात के बाद ब...