नई दिल्ली, जून 5 -- राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के घर से आज सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई। मंत्री की पत्नी प्रीति कुमारी का अचानक निधन हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी नींद में ही मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात प्रीति कुमारी ने सामान्य रूप से भोजन किया और सोने चली गईं। गुरुवार सुबह जब वे काफी देर तक नहीं उठीं तो परिजनों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया। शुरुआत में उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाने की योजना थी, लेकिन रास्ते में दुर्लभजी अस्पताल नजदीक पड़ने पर परिजन उन्हें वहीं लेकर पहुंचे। दुर्भाग्यवश, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषि...