जयपुर ग्रामीण, सितम्बर 30 -- राजस्थान के ग्रामीण जीवन में कभी-कभी प्रकृति का कहर ऐसा टूट पड़ता है कि इंसान बस सन्न रह जाता है। मंगलवार दोपहर, बाढ़ चांदपुरा गांव के किसान रोडू राम के लिए भी यही सच साबित हुआ। एक सामान्य बारिश के दौरान, पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी उनकी भेड़ें अचानक मौत के जाल में फंस गईं। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 33 भेड़ें वहीं मौके पर दम तोड़ गईं। दोपहर की हल्की बारिश में गांव की गलियों में हरियाली की खुशबू और मिट्टी की सौंधी महक बिखरी हुई थी, लेकिन यह दृश्य सिर्फ कुछ मिनटों के लिए ही सुखद था। करीब 70-75 भेड़ें बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे जमा थीं। अचानक बिजली चमकी, गहरी गर्जना हुई और अगले ही पल कराहती आवाज़ों और धुएं की तरह बिजली की चपेट में आकर 33 भेड़ें मारी गईं। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, ...