मुख्य संवाददाता, अगस्त 5 -- राजस्थान के गैंगस्टर दिलीपनाथ का पटना से पासपोर्ट जारी हो गया। इसे पासपोर्ट कार्यालय, पटना से जारी किया गया है। इस बाबत राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे पटना के कोतवाली थाने में भेज दिया। यहां गैंगस्टर दिलीपनाथ और इस फर्जीवाड़ा में उसकी मदद करने वाले गुर्गे नारायण दास, देवेंद्र उर्फ डेविड और मोनू के ऊपर केस दर्ज किया गया है। राजस्थान पुलिस ने दिलीपनाथ की पूरी आपराधिक कुंडली का ब्योरा भी एफआईआर में दिया है। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद विदेश भागने के लिए उसने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवा लिया। सही नाम-पता देने पर उसका पासपोर्ट बनना नामुमकिन था। दिलीपनाथ का पासपोर्ट 15 अप्रैल 2025 से लेकर 14 अप्रैल 2035 तक वैध है। उसके ऊपर हाल ही में राजस्थान में एक व्यक्ति पुष्कर डांगी और उनके ससुर कूका...