कोटा, अप्रैल 14 -- राजस्थान से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोटा से दिल्ली तक एक नई ट्रेन की शुरुआत होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के कई शहरों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार रात कोटा रेलवे स्टेशन पर कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली नई स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वीसी के माध्यम से जुड़े। सीएम मोहन यादव ने अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन से कोटा के लिए स्पेशल को रवाना किया। सोमवार से दिल्ली से कोटा और अम्बेडकर नगर के बीच नियमित रूप से यह ट्रेन संचालित होगी। यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में नाले के नीचे से गुजरेगी नमो भारत ट्रेन, कहां-कह...