कोटा, नवम्बर 1 -- राजस्थान के कोटा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। स्कूल जा रही वैन और एक SUV कार की आमने-सामने टक्कर में दो मासूम छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यह भीषण टक्कर कोटा के इटावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की वजह स्कूल वैन का टायर फटना बताया जा रहा है। बताया गया कि वैन उल्टी दिशा में चल रही थी और अचानक टायर फटने से ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। इसी दौरान सामने से आ रही SUV से वैन जोरदार टकरा गई। हादसे की टक्कर इतनी तेज थी कि SUV कार सड़क पर पलटते हुए करीब 20 फीट दूर जाकर गिरी। दोनों वाहनों के ...