कोटपूतली, दिसम्बर 16 -- राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। सोमवार देर रात हाईवे किनारे स्थित एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय में 8-10 बदमाशों ने घुसकर न सिर्फ जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि कार्यालय मालिक का अपहरण कर सनसनी फैला दी। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब महज चार दिन पहले इसी इलाके में दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण हुआ था। लगातार दो घटनाओं ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना कोटपूतली कस्बे के पास हाईवे पर डेंटल कॉलेज के नजदीक स्थित खेमजी मोटर्स कार्यालय की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय कई गाड़ियों में सवार होकर 8-10 बदमाश कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पहले ऑफिस में तोड़फोड़ की, सामान फेंका और कर्मचारियों को धमकाया। इसके बाद...