बेगुसराय, फरवरी 18 -- बीहट, निज संवाददाता। स्पीक मैके बेगूसराय चैप्टर के बैनर तले मध्य विद्यालय बीहट में प्रातकालीन सत्र के दौरान राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोकगायक सुरमनाथ और उनके टीम के द्वारा राजस्थान के कालबेलिया नृत्य व लोकगीत प्रस्तुत किये गये। आरती संपेरा और रेखा संपेरा ने कालबेलिया लोकनृत्य व राजस्थानी लोकगीतों से बच्चों एवं कार्यक्रम में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर किया। केसरिया बालम आवो नी.. पधारो म्हारे देश गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। यूनेस्कों के द्वारा विश्व विरासत के रूप में संरक्षित किये गये कालबेलिया नृत्य की मनमोहन प्रस्तुति की उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की। घूमर, तेरहताली, भवई जैसे लोकनृत्य भी प्रस्तुत किये गये। निम्बूड़ा, मस्त कलंदर गीतों से कार्यक्रम का समापन किया गया। एचएम रंजन कुमार ने बताया कि स्पीक मैके के तहत...