नई दिल्ली, जून 23 -- राजस्थान में मानसून एक बार फिर पूरे शबाब पर है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों को तरबतर कर दिया है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में सोमवार की सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खास तौर पर कोटा, भरतपुर और जयपुर संभागों में तेज बारिश के आसार हैं। राजधानी में दिन की शुरुआत बारिश के साथ जयपुर में सोमवार की सुबह गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई, जिसने तापमान में गिरावट लाकर मौसम को सुहाना बना दिया। सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक धीमा होने जैसी स्थिति भी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को जयपुर संभाग के कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह भ...