जयपुर, मार्च 2 -- राजस्थान के कई जिलो में बारिश का दौर जारी है। बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है। यहां भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, कोटपूतली-बहरोड़, बीकानेर, अलवर सहित कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर के जिला कलक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अलग-अलग जिलाधिकारियों से ओलावृष्टि और इससे हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में खराब हुई फसल का आकलन करने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने सीकर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और खैरथल-तिजारा के जिलाधिकारी को भी यह कदम उठाने का निर्देश दिया ताकि प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जा सके। मौसम विभाग के अनुसार भ...