जयपुर, अक्टूबर 31 -- चक्रवात के प्रभाव से राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने से दिन का तापमान तेजी से गिरा है। गुरुवार को राजधानी जयपुर सहित 15 जिलों में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल चक्रवाती प्रभाव 31 अक्टूबर तक बना रहेगा, जबकि 3 नवंबर को एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। इस नए सिस्टम के चलते उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में दोबारा बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में बादलों ने पूरे दिन सूरज को ढका रखा। तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। जैसलमेर में बादल और बा...