हनुमानगढ़, जून 2 -- राजस्थान में सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर के बाद जयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, भरतपुर और श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने 30 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जिनमें से 17 जिलों में ऑरेंज और 13 में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 3 जून को राज्य के 75% हिस्से में आंधी-बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।भरतपुर में तेज बारिश से गर्मी से राहत भरतपुर में सोमवार शाम करीब 5 बजे अचानक मौसम बदला। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।हनुमानगढ़ में तेज आंधी, सड़क ...