जयपुर, फरवरी 13 -- मौजूदा वक्त में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अजब-गजब प्रयोग करते हैं। इसी कड़ी में एक कार मालिक ने अपने वाहन के साथ अनोखा प्रयोग किया है। इस कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शख्स ने कार को आगे से पीछे तक पूरी तरह से सिक्कों से सजाया है। लोग इस 'पैसे वाली कार' को तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसका एक वीडियो किसी ने इंस्टाग्राम पर 'पैसे वाली कार' के कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। इस कार को एक और दो रुपये के सिक्कों से सजाया गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस 'पैसे वाली कार' के डिजाइन को देखकर हैरान है। लोग सिक्कों के चिपकाने की मेहनत भी देखकर हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट 'एक्सपेरिमेंट किंग' पर इस कार का वीडियो किसी ने पोस्ट किया है। हालांकि, इस कार के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। वीडियो में ...