उदयपुर, अक्टूबर 25 -- राजस्थान के उदयपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां डबोक क्षेत्र में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। घटना शनिवार दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब उदयपुर कंट्रोल रूम की ओर से 5 बच्चों के डूबने की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और 4 बच्चों को पानी से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक गांववालों ने भी इस काम में रेस्क्यू टीम की मौत की। हालांकि इन चारों बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद टीम अगले एक घंटे तक पांचवे बच्चे की तलाश भी करती रही लेकिन फिर बाद में पता चला कि पानी में केवल 4 बच्चे की डूबे थे। उदयपुर के सिविल डिफेंस टीम प्रभारी विपुल चौधरी ने कहा, आज दोपहर करीब 3 बजे हमें उदयपुर नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि पांच बच्चे डूब गए हैं। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की ...