उदयपुर, दिसम्बर 6 -- राजस्थान के उदयपुर में सलूंबर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। घर में घुसकर बदमाशों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसके 5 वर्षीय नाती की बेरहमी से हत्या कर दी। अपराधियों ने महिला पर धारदार हथियार से इतने क्रूर तरीके से वार किए कि उसके पैरों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह दृश्य देखकर मौके पर पहुंचे लोगों के होश उड़ गए। थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे सेमारी इलाके के गुड़ासर गांव के पास स्थित जहात फलां में यह घटना हुई। अचानक घर से तेज चीखें सुनाई दीं तो पड़ोसी तत्काल वहां पहुंचे। अंदर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि गौरी (65) और उसका नाती सुरेंद्र (5) खून से सने फर्श पर मृत पड़े थे। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से हमल...