जयपुर, नवम्बर 17 -- राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला प्रशासन ने रणथंभौर टाइगर रिजर्व के आसपास सख्त पाबंदियां लगाई हैं। प्रशासन ने रणथंभौर टाइगर रिजर्व के आसपास डीजे सिस्टम, लाउडस्पीकर और लेजर लाइट के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। सवाई माधोपुर जिला प्रशासन ने वन्यजीवों पर पड़ने वाले ध्वनि प्रदूषण के गंभीर प्रभावों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।वन्यजीवों पर हो रहा असर सवाई माधोपुर जिला मजिस्ट्रेट काना राम ने इस संबंध में एक औपचारिक आदेश जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय उद्यान रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पास के गांवों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में शादियों, पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान डीजे या लाउडस्पीकर की आवाज वन क्षेत्र में रहने वाले वन्यजीवों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। यह निर्धारित मौन-क्षेत्र सीमा का उल्लंघन है।सख्त का...