नई दिल्ली, जुलाई 6 -- राजस्थान में बुलेट ट्रेन का सपना अब हकीकत बनता दिख रहा है। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड कॉरिडोर को दिल्ली तक बढ़ाने की योजना चल रही है। बुलेट ट्रेन के रूट में राजस्थान के 9 जिले भी आएंगे जिसमें उदयपुर, अजमेर, जयपुर और अलवर प्रमुख हैं। यह लगभग 878 किलोमीटर लंबा होगा। इस बीच,मूल 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद मार्ग का निर्माण तेजी से हो रहा है,जिसमें से 300 किलोमीटर ट्रैक का काम पूरा हो चुका है। एक बार पूरा होने के बाद,बुलेट ट्रेन इस कॉरिडोर पर 350 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से दौड़ेगी। फरवरी 2025 में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक लिखित जवाब में पुष्टि की थी कि दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। रेल मंत्रालय वर्तमान में इस रिपो...