जयपुर, जुलाई 6 -- राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। इस साल राजस्थान के सभी जिलों में बारिश हो चुकी है। सूबे में अब तक सामान्य से 118.66 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। आलम यह कि सूबे के 62 बांध लबालब भर चुके हैं। वहीं 400 से अधिक बांध आंशिक रूप से भरे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को सूबे के कई जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, बीकानेर सांभागों में कही कहीं पर झमाझम बारिश की संभावना जताई है। भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मध्यम से तेज जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में 6 जलाई से कमी होने की संभावना...