जयपुर, अगस्त 24 -- गुलाबी नगरी जयपुर के नजदीक स्थित है आमरे महल। राजपूत और मुगल शैली की वास्तुकला का बेहतरीन नमूना समेटने वाली विश्व धरोहर में फिलहाल के लिए हाथियों की सवारी को रोक दिया गया है। इसके चलते यहां आने वाले टूरिस्ट राजा मानसिंह प्रथम द्वारा करीब 400 साल पहले बनवाए गए किला के बेहतरीन हिस्सों का दीदार नहीं कर पाएंगे। इसके पीछे की वजह बारिश से जुड़ी है। जानिए पूरा मामला क्या है? किसने और क्यों रोक लगाई? कल राजस्थान सरकार के राजकीय संग्राहलय व महल आमेर के कार्यालय अधीक्षक द्वारा लिखित नोटिस जारी किया गया, जिसमें आमेर महल में होने वाली हाथी सवारी को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है। इस आदेश को जारी करने के पीछे की वजह, हाथियों और पर्यटकों की सुरक्षा है। जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते किले की लगभग 200 फीट लंबी दीवार गिर गई है। दरअ...