अलवर, जुलाई 15 -- राजस्थान में अलवर जिले में मंगलवार को एक अनोखे 'सास-बहू सम्मलेन' का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए विकल्प परियोजना के निदेशक अरुण नायर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सास और बहू के बीच संवाद को मजबूती देना और परिवार नियोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस सम्मेलन का आयोजन जिले के मोजपुर उपस्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। नायर ने बताया कि यह सम्मलेन सरकार द्वारा स्थापित एक सामुदायिक मंच है और 'विकल्प' परियोजना राजस्थान के कई जिलों में इसका संचालन करने में सरकार को सहयोग दे रही है। नायर ने सम्मलेन को परिवार नियोजन के क्षेत्र में एक प्रभावी सामाजिक पहल बताते हुए कहा कि सास और बहू के बीच संवाद स्थापित कर उन्हें वैज्ञानिक, सुरक्षित और स्वैच्छिक परिवार नियोजन विकल्पों की जानकारी देना जरूरी...