अलवर, अप्रैल 28 -- राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड के मांडण थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने इस संबंध में मांडण थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मांडण थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि पीड़ित राहुल मेघवाल ने मामला दर्ज कराया है कि वो 25 अप्रैल को टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहा था। रात में वह पास बने एक होटल पर सामान लेने गया तो कुछ अज्ञात लोग होटल पर आए और आते ही मुझ से लड़ाई झगड़ा करने लगे। उन्होंने कहा कि नीचे पड़ी गाड़ी की चाबी उठा मेरे द्वारा चाबी उठाकर नहीं देने के बाद उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एसएचओ ने कहा कि शिकायत के आधार पर एससी/एसटी एक्ट सहित बीएनएस की संबंधित धाराओं...