इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- जिले के रहने वाले डा.राजेंद्र बाबू दुबे को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर का नया कुलपति नियुक्त किया है। वह गांव बिहारी भटपुरा के रहने वाले हैं और प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से प्राप्त की। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने उनको ये ओहदा दिया। जैन इंटर कॉलेज करहल से इंटरमीडिएट तथा बीएससी कृषि की शिक्षा जनता कॉलेज बकेवर से प्राप्त की है। एमएससी एवं पीएचडी की डिग्री राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर से प्राप्त की। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर में 34 वर्षों से विश्वविद्यालय के विभिन्न उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस उच्च पद पर पहुंचने वाले इस क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं। राजस्थान...