नई दिल्ली, जून 13 -- राजस्थान में नकली खाद के कारोबार पर अब सीधा वार हुआ है। प्रदेश के कृषि विभाग में शुक्रवार को एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के तहत 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। ये कार्रवाई खुद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर हुई, जिसने पूरे विभाग में खलबली मचा दी है। जानकारी के अनुसार, लंबे समय से किसानों को घटिया और नकली खाद की सप्लाई की शिकायतें मिल रही थीं। इसके पीछे विभाग के ही कुछ अधिकारियों और खाद फैक्ट्रियों के बीच सांठगांठ की बात सामने आ रही थी। सरकार ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल करवाई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। घटिया खाद बनाने में फैक्ट्री मालिकों से मिलीभगत कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर 8 अधिकारियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। इन पर आरोप है कि ये अ...