सचिन शर्मा, अप्रैल 29 -- राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र के अनंतपुरा गांव की 25 वर्षीय डॉक्टर भावना यादव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भावना का शव हरियाणा के हिसार में गंभीर रूप से जली हालत में मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी पाए गए हैं। जिसके बाद परिजन और आम लोग भावना की जान लेने वाले लोगों का पता लगाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भावना यादव ने हाल ही में फिलीपींस से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और वह दिल्ली में MCI परीक्षा की तैयारी कर रही थी। 21 अप्रैल को वह दिल्ली में टेस्ट देने के लिए घर से निकली थी। हर बार की तरह इस बार भी वह दिल्ली में अपनी छोटी बहन के पास रुकी थी, जो वहां UPSC की तैयारी कर रही है। भावना ने 23 अप्रैल को अपनी मां को कॉल कर बताया था कि वह अगली सुबह यानी 24 अप्रैल को घर लौ...