गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित डीपीएस एचआरआईटी धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया। समारोह का शुभारंभ स्वागत गीत, शिव वंदना एवं नृत्य के साथ हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षा निर्देशिका रीता कपूर, विद्यालय के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, उप चेयरमैन अंजुल अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या नंदिनी शेखर ने किया। इस दौरान विद्यालय की वार्षिक पुस्तिका ड्रीम वीवर का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने मरुस्थल की शान-राजस्थान के अंतर्गत राजस्थान की सुंदरता, वीरता, रानियों के जौहर, देश की वीरांगनाओं की गाथाएं, पृथ्वीराज और महाराणा प्रताप जैसे वीरों की गाथाओं पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। घूमर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मौजूद सभी ने लोगों ने छ...