जयपुर, सितम्बर 10 -- राजस्थान की बयाना विधायक ऋतु बनावत इन दिनों चीन-नेपाल बॉर्डर पर फंसी हुई हैं। वे अपने पति के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई थीं। लौटते समय नेपाल में अचानक बिगड़े हालात और हिंसा को देखते हुए उनके दल को चीन बॉर्डर के पुरांग गांव में रोक दिया गया है। ऋतु बनावत ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनसे बात कर उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि यदि हालात सामान्य रहे तो गुरुवार को काठमांडू के रास्ते भारत लौटेंगी। उनके साथ करीब 98 लोगों का दल है, जो 3 से 11 सितंबर तक यात्रा पर गया था। वहीं बाड़मेर के कारोबारी पंकज चितारा और जयपुर के चाकसू क्षेत्र के कई यात्री भी काठमांडू में फंसे हुए हैं। कारोबारी चितारा ने वीडियो कॉल के जरिए वहां के हालात की जा...