जैसलमेर, अगस्त 23 -- राजस्थान में जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के मेघा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक तालाब की खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष मिले। ग्रामीणों को मिट्टी के बीच से ऐसा ढांचा दिखाई दिया जो हड्डियों जैसा प्रतीत हो रहा था। वहीं आसपास से कुछ ऐसे पत्थर भी निकले जो पूरी तरह से फॉसिल्स यानी जीवाश्म में तब्दील हो चुके थे। इन अवशेषों को देखने के बाद विशेषज्ञों ने इसे डायनासोर काल से जोड़कर देखने की संभावना जताई है। दरअसल, हरपाल नामक ग्रामीण के तालाब के पास खुदाई कार्य चल रहा था। जैसे-जैसे खुदाई गहराई में पहुंची, वहां लकड़ी जैसे पत्थरों के टुकड़े और एक बड़ा हड्डीनुमा स्ट्रक्चर नजर आया। देखते ही देखते गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसे लाखों साल पुराने जीव का ढांचा बताया तो किसी ने डायनासोर के अवशेष मिलने का दावा कर दिया...