फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राजस्थान की एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपराध संख्या शून्य पर दर्ज रिपोर्ट की कापी राजस्थान को भेजी जाएगी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है। राजस्थान के जनपद झुंझनू के थाना उदयपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वर्ष 2016 में उसका विवाह माता पिता ने राजस्थान में कर दिया था। नौकरी की तलाश में 27 अक्तूबर को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर थी। इसी बीच उन्हें एक युवक और महिला मिली। नौकरी का झांसा देकर अपने साथ कासगंज लेकर गए। 31 अक्तूबर तक कासगंज में एक मकान में रखा। शाम को औरैया जनपद के अछलदा निवासी एक युवक और मऊदरवाजा थाने के सलेमपुर गांव निवासी एक युवक, नवाबगंज थाने के एक गांव निवासी युवक चार पहिया गाड़ी से एक गांव में लेकर गए...