प्रयागराज, जनवरी 30 -- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को संगम में डुबकी लगाई। हालांकि प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम जाने का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन, उन्होंने स्नान पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से अपने वीआईपी मूवमेंट को रद कर दिया था। पूर्व सीएम संगम स्नान के लिए अपने पोते को लेकर पहुंची थीं। स्नान के बाद उन्होंने जय त्रिवेणी जय आरती समिति के पुरोहित हरी पांडे के आचार्यत्व में वीआईपी जेटी पर त्रिवेणी पूजन कर मां गंगा की आरती उतारी। पूर्व सीएम ने मां गंगा को नारियल, दूध, चुनरी, अक्षत व पुष्प अर्पित किया। उसके बाद जेटी पर ही बैठकर उन्होंने रुद्राक्ष की माला से मंत्र जाप भी किया। समिति के अध्यक्ष पं. प्रदीप पांडेय ने बताया कि विधिविधान के साथ उन्हें त्रिवेणी आरती कराई...