नागौर, अक्टूबर 20 -- दिवाली की रौशनी से पहले ही नागौर के मिठड़िया गांव में अंधेरा उतर आया। जहां बाकी राजस्थान दीपों से घर सजा रहे थे, वहीं डेगाना-खाटू हाईवे के पास एक खेत में चार बहनों की चीखें गूंज उठीं। छोटी दिवाली की सुबह यहां एक ऐसा खौफनाक कांड हुआ जिसने पूरे इलाके को हिला दिया - जमीन के झगड़े में पड़ोसी बाप-बेटे ने चार बहनों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, और जब वो बच निकलीं, तो कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़े! यह घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। मिठड़िया गांव की सुमन मेघवाल (31) अपनी तीन बहनों - मस्तु (26), किरण (23) और मोनिका (17) - के साथ खेत पहुंची थीं। सामने वही खेत, जो उनके पिता की मौत के बाद विवादों में फंसा हुआ है। शनिवार रात को उनके पड़ोसी भंवरलाल जाट और उसका बेटा गजेंद्र चुपचाप वहां सीमेंट-ईंटें डालकर पक्का कमरा बना गए थे। सुबह ...