लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश के जिला घरेलू उत्पाद (जीडीडीपी) माडल का आकलन करने के लिए राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम लखनऊ आई। चार सदस्यीय इस दल ने 22 से 24 मई तक इन आंकड़ों का अध्ययन किया। राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश द्वारा जिला घरेलू उत्पाद अनुमान तैयार करने के लिए रीतिविधायन, प्रयुक्त किए गए आंकड़ों के संग्रहण, विभिन्न संकेतकों को दिए गए भारांक से लेकर डीडीपी अनुमान का अध्ययन किया। प्रमुख सचिव नियोजन विभाग आलोक कुमार और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या सेल्वा कुमारी जे ने अध्ययन दल के प्रमुख विनेश सिधवी निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकीय निदेशालय राजस्थान ने मिलकर कहा कि राज्यों के पारस्परिक समन्वय, आंतरिक संसाधनों और विभागीय समन्वय से एक सशक्त और विश्वसनीय आर्थिक मॉडल विकसित किया जा सकता है।

हि...