नई दिल्ली, जुलाई 14 -- इंस्टाग्राम पर 86 हजार फॉलोअर्स रखने वाली बाड़मेर की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भंवरी देवी उर्फ भाविका (27) को ड्रग्स सप्लाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। चितलवाना थाना पुलिस ने सांचौर के पास नेशनल हाईवे-68 पर नाकाबंदी कर रोडवेज बस से भंवरी को पकड़ा। उसके लैपटॉप बैग से दो पैकेट में कुल 152 ग्राम एमडी ड्रग्स (मिफीड्रोन) बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। भंवरी देवी गुजरात के ऊंझा (मेहसाणा) इलाके में यह खेप सप्लाई करने जा रही थी। प्रारंभिक पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वह पिछले एक साल से ड्रग्स की सप्लाई में एक्टिव है और हर ट्रिप के लिए उसे 10 हजार रुपए मिलते हैं। चौंकाने वाली बात यह भी है कि वह बिना ड्रग्स के प्रकार, मात्रा या ग्राहक की जानकारी के केवल लोकेशन ...