अलीगढ़, मई 14 -- फोटो: - क्वार्सी क्षेत्र के युवा क्रिकेटर से ठगी का आरोपी राजस्थान की झुंझुनू जेल में बंद था - आरोपी के खाते में गई थी ठगी की रकम, अब जेल में जाकर पूछताछ करेगी पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ जेल में बंद साइबर ठगी के एक आरोपी को पुलिस ने बी-वारंट पर तलब कराया है। आरोपी ने क्वार्सी क्षेत्र के एक युवा क्रिकेटर से अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन के नाम ठगी की थी। न्यायालय में पेश कर उसके खिलाफ रिमांड स्वीकृत कराया गया और वापस अनूपगढ़ जेल भेज दिया। 17 जून 2024 को कोतवाली नगर क्षेत्र के मानिक चौक निवासी तनिष्क गुप्ता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शातिर ने टीम में एडमिशन रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन लाख 16 हजार 587 रुपये की ठगी की थी। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच म...