जयपुर, अक्टूबर 14 -- राजस्थान की सियासत में इन दिनों एक ही सवाल हवा में तैर रहा है- भाजपा अंता से किसे उतारेगी?" कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पहले ही मैदान में उतर चुके हैं, निर्दलीय नरेश मीणा ने नामांकन दाखिल कर अपनी दमदारी दिखा दी है, और अब सबकी निगाहें टिकी हैं भाजपा के "गुप्त पत्ते" पर। कहा जा रहा है कि पार्टी ने नाम लगभग तय कर लिया है, पर ऐलान का सस्पेंस बना हुआ है। यही सस्पेंस अंता की राजनीति को और दिलचस्प बना रहा है -मानो शतरंज का एक ऐसा खेल, जिसमें हर चाल सोच-समझकर चलनी है। वैसे तो नाम लगभग फाइनल हो चुका है पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सहमति जताई है उन्हें टिकट दिया जा सकता है। जयपुर के 13 सिविल लाइंस स्थित वसुंधरा राजे के आवास पर पिछले दो दिनों से सियासी ट्रैफिक कुछ ज्यादा ही बढ़...