बारां, जुलाई 17 -- राजस्थान की अंता विधानसभा सीट एक बार फिर सियासी चर्चा में है। भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को SDM को पिस्तौल दिखाने के मामले में सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही अंता सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है और जल्द ही यहां उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार कांग्रेस की ओर से नरेश मीणा मैदान में होंगे? राजनीति में नरेश मीणा की वापसी नरेश मीणा हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में SDM को थप्पड़ मारने के मामले में वे पिछले 8 महीने से जेल में थे। 11 जुलाई को राजस्थान हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद नरेश मीणा समरावता गांव पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। मीणा ने जेल से रिहा होते ही साफ संकेत दे दिए ...