अंता, नवम्बर 10 -- बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल 2,27,563 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,15,982 पुरुष, 1,10,241 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। निर्वाचन विभाग की ओर से प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के जवान तैनात रहेंगे। पूरे विधानसभा क्षेत्र में 12 क्विक रिस्पांस टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, 4 वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक और 4 वरिष्ठ प्रशासनिक ...