अलवर, सितम्बर 5 -- राजस्थान में साइबर ठग गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके बैंक खाते में 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम होने का पता चला है। उसके कमरे की तलाशी में कई चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार व पैन कार्ड, स्वैप मशीन व अन्य सामान मिले हैं। राजस्थान के अलवर में वैशाली नगर थाना पुलिस ने साइबर ठगी गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पीएचक्यू की ओर से राज्य स्तर पर संदिग्ध बैंक अकाउंट्स के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक संदिग्ध बैंक अकाउंट की जांच की गई। बैंक अकाउंट के खिलाफ समन्वय पोर्टल पर साइबर फ्रॉड की करीब 21 शिकायत ...