नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दिल्ली पुलिस ने लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक शख्स को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को यूट्यूब कर्मचारी बताकर लोगों को उनके प्राइवेट वीडियोज इस वीडियो प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी देता था। जिसके बाद उसे हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम साहिद है, जो कि 27 साल उम्र का है और वह राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक शाहिद के खिलाफ 11 नवंबर 2022 यानी करीब सवा दो साल पहले मिली शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि राहुल शर्मा नाम के एक शख्स का फोन आया था, जिसमें उसने खुद को यूट्यूब कर्मचारी बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उससे जुड़े एक आपत्तिजनक वीडियो को रिलीज होने से रोकने के लिए पैसों...