जयपुर, फरवरी 25 -- राजस्थान की राजनीति इस समय गरमाई हुई है। इंदिरा गांधी को दादी कहने पर बीजेपी विधायक का विरोध और उसके बाद 6 कांग्रेस विधायकों का निलंबन तूल पकड़ता जा रहा है। आज राजस्थान विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के कुछ शब्द स्पीकर वासुदेव देवनानी को अनुचित लगे। उन्होंने कहा कि डोटासरा द्वारा सदन में इस्तेमाल किए गए शब्द कुर्सी के लिए अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी भी पक्षपाती नहीं थे और फिर भी अगर अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया गया तो यह अच्छा नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर मंत्री अविनाश गहलोत की हालिया टिप्पणी को लेकर राज्य विधानसभा में गतिरोध के बीच सोमवार को डोटासरा ने सदन में देवनानी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। डोटासरा की टिप्पणी का जिक्र करते हुए देवनानी ने कहा कि मैं क...