अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। तीन दिवसीय श्रवण धाम महोत्सव के दूसरे दिवस का शुभारंभ किसान सम्मेलन गोष्ठी एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में कृषकों, श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस की उपस्थिति रही। राजस्थान से आए शूकरखान और उनकी टीम के लोक नृत्य, वाराणसी से आए कलाकारों ने कथक नृत्य और झारखंड के पारंपरिक नृत्य से महोत्सव में समा बांधा। दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर अयोध्या मंडल राजेश कुमार और एडीजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने शिरकत की। इससे पहले किसान गोष्ठी में उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला गन्ना अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव तथा कृषि विज्ञान केंद्र ट्रक के वैज्ञानिकों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं जानकारी ...